जागना है भारतीय युवकों को
अभिनेता अभिनेत्री कट्टवुट का अभिषेक छोड़ ,
उनका पीछा करना छोड़
देश की हालत पर करना विचार.
खान गाँधी परिवार का शोषण
ज़रा रोका गया ,पर मुकद्दमा जारी करना
आगे न देना बढना .
मोदीजी आये ,दिल्ली चुनाव में ,बिहार में
करारी चोट पडी;देखो इसकी क्या कमी.
हुआ क्या कम महंगाई ?
क्या कम हुआ भ्रष्टाचारी ?
क्या पकडे गए २जजी , ३जी ?
फोफर्स ,कोय्ल्ला ,सोनिया दामाद ?
काले धनियों को क्या हुआ ?
नदियों की राष्ट्रीय करन -संगम योजना शुरू हुयी ?
युवकों सोचो ?
शिक्षा ,इलाज ,सुरक्षा की गड़बड़ियां
कालेज लड़के और लड़कियों की आत्महत्याएँ
बलात्कार को कठोर दंड की बात हुयी .
सोलह साल का लड़का बच्चा पैदा कर सकता हैं
प्रकृति के मुताबिक़;
अतः सोलह वर्ष के अपराधियों को दंड देना आवश्यक.
ये सब न हुआ तो सरकार सही नहीं ,.
सोचो विचारों
देश की प्रगति,स्वच्छता ,न्याय सब तेरे हाथ,
जागो .जगाओ ;कुछ करी देश को.
अभिनेता अभिनेत्री कट्टवुट का अभिषेक छोड़ ,
उनका पीछा करना छोड़
देश की हालत पर करना विचार.
खान गाँधी परिवार का शोषण
ज़रा रोका गया ,पर मुकद्दमा जारी करना
आगे न देना बढना .
मोदीजी आये ,दिल्ली चुनाव में ,बिहार में
करारी चोट पडी;देखो इसकी क्या कमी.
हुआ क्या कम महंगाई ?
क्या कम हुआ भ्रष्टाचारी ?
क्या पकडे गए २जजी , ३जी ?
फोफर्स ,कोय्ल्ला ,सोनिया दामाद ?
काले धनियों को क्या हुआ ?
नदियों की राष्ट्रीय करन -संगम योजना शुरू हुयी ?
युवकों सोचो ?
शिक्षा ,इलाज ,सुरक्षा की गड़बड़ियां
कालेज लड़के और लड़कियों की आत्महत्याएँ
बलात्कार को कठोर दंड की बात हुयी .
सोलह साल का लड़का बच्चा पैदा कर सकता हैं
प्रकृति के मुताबिक़;
अतः सोलह वर्ष के अपराधियों को दंड देना आवश्यक.
ये सब न हुआ तो सरकार सही नहीं ,.
सोचो विचारों
देश की प्रगति,स्वच्छता ,न्याय सब तेरे हाथ,
जागो .जगाओ ;कुछ करी देश को.
கருத்துகள் இல்லை:
கருத்துரையிடுக